September 26, 2025

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने देहरादून झंडा बाजार में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभा किया

देहरादून भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून झंडा बाजार में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभा किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने व्यापारियों एवं आम लोगों से भेंट कर जीएसटी की घटी दरों के लाभ के बारे में फीडबैक लिया और व्यापारियों से जनजागरूकता करने के लिए आग्रह किया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधरो का दौरा शुरू हुआ है और जीएसटी की दरों में कमी से समाज में सभी वर्गों के जीवन को खुशहाल बनाने की ऐतिहासिक पहल हुई है , साथ ही भट्ट ने स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादकों को प्राथमिकता देकर प्रदेश एवं देश की आर्थिक को मजबूत करने का भी व्यापारियों से अनुरोध किया और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जनजागरूकता स्टीकर लगा कर व्यापारियों को गुलाब देकर सम्मानित किया

वंही इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने भी सभी व्यापारियों से प्रधानमंत्री मोदी के इस क्रन्तिकारी कदम के सम्बन्ध में जनजागरूकता अभियान में हिस्सेदारी करने का आग्रह किया और आम जनमानस से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के इस राष्ट्रव्यापी अभियान में हिस्सेदारी करने के लिए प्रार्थना की।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ महानगर जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल समेत महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ढिल्लों महानगर मीडिया प्रभारी अक्षत जैन व जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्त मौजूद रहे।