*हरिद्वार पुलिस*
*सुबह-सुबह शहर की गलियों से लेकर देहात तक हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सत्यापन अभियान*
*ताकि आमजन को मिले सुरक्षित माहौल-“सत्यापन है ज़रूरी”*
*कौन कहाँ से आकर यहाँ काम कर रहा है,कौन किराये पर रह रहा है?*
*इन सभी की जानकारी पुलिस के पास होना अत्यंत आवश्यक है*
हरिद्वार पुलिस सभी आमजन से अपील करती है कि अपने यहाँ रह रहे और काम कर रहे व्यक्तियों का सत्यापन अवश्य करायें एवं किसी भी प्रकार से कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई देने पर 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जरूर सूचित करें, “सहयोग आपका सुरक्षा हमारी”।
More Stories
ग्राउंड जीरो पर परफॉर्मेंस को मिला सम्मान
जनपद पुलिस मुख्यालय में माह सितम्बर की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित
SSP हरिद्वार के निर्देश पर ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों से की पुलिस ने बातचीत