हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैंनेजमंेट एण्ड टैक्नोलाॅजी संस्थान में एक्सपर्ट टाॅक आयोजित की गयी, जिसमें एक्सपर्ट के तौर पर डाॅ0 मौसमी गोयल (एसोसिएट डीन, क्वांटम स्कूल आॅफ ग्रेजुएट स्टडीज एण्ड एसोसिएट प्रोफेसर एण्ड एच0ओ0डी0, डिपार्टमेंट आॅफ बिजनेस एडमिनिस्टेªशन) उपस्थित रहीं, जिनका स्वागत संस्थान की निदेशक डाॅ0 जयलक्ष्मी, दिव्या राजपूत एवं अन्य संस्थान के सदस्यों ने बुके एवं मोमेंटो देकर किया।
एक्सपर्ट टाॅक का विषय हाउ टू बिल्ड योर सैल्फ ब्रांड रहा, जिसमें कि विशेषज्ञ ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने विचार साझा किये और बताया कि कैसे वह अपने व्यक्तित्व को और बेहतर बना सकते है और अपने आप को सैल्फ ब्रांड बना सकते है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स अंजुम सिद्दकी, रजिस्ट्रार अनुराग गुप्ता, पंकज चैधरी, विकास अग्रवाल, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांशु जगता, त्रिशु अवस्थी, कशिश धीमान, ज्योति राजपूत, आशीष कुमार, उमेश, देवेन्द्र रावत, दिलखुश उपस्थित रहें।
More Stories
राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम ने किया ग्राम मुंडलाना का निरीक्षण
मुख्य सचिव ने सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास से सम्बंधित बैठक ली
धामी सरकार – चली गरीब के द्वार