October 17, 2025

एसडीईएमटी में दो दिवसीय दिवाली फैस्ट का आयोजन किया गया

हरिद्वार । स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैंनेजमंेट एण्ड टैक्नोलाॅजी संस्थान में दो दिवसीय दिवाली फैस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक डाॅ0 जयलक्ष्मी, अशोक गोतम, ऋचा ओहरी, अंजुम सिद्दिकी, पंकज चैधरी, एवं समस्त सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया।

कार्यक्रम का कोर्डिनेशन दिव्या राजपूत एवं विकास अग्रवाल ने किया। प्रथम दिवस पर बीएचईएल (सेंट्रल विजिलेंस कमीशन) द्वारा विजिलंेस आॅन करप्शन थीम पर पोस्टर कम्पीटिशन, वाॅल पेंटिंग, बे डेकोरेशन एवं दीया मेंकिंग कम्पीटिशन कराया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। पोस्टर मेंकिग के द्वारा छात्र-छात्राओं ने यह संदेश दिया कि हमें भ्रष्टाचार के विरूद्ध सतर्क रहना चाहिए।

द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में रंगोली, सोलो डांस, गु्रप डांस आदि का आयोजन हुआ, जिसमें विजयी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित कियें । पुरूस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में मेहंदी कम्पीटीशन में पायल शर्मा, बी.सी.ए प्रथम वर्ष, दीया मेंकिग में जीवांशी चैहान, बीबीए तृतीय वर्ष, वाॅल पेंटिग मे ंतरणप्रीत, ईशु, दिव्या, श्रेया, बीसीए द्वितीय वर्ष, बे डेकोरेशन में अनिकेत, वासुदेव, चिनांश, राज बीसीए प्रथम वर्ष एवं रंगोली प्रतियोगिता में कनिका चैधरी बीबीए तृतीय वर्ष , ड्यूएट डांस में नेहा शर्मा एवं पायल शर्मा, बी0सी0ए0 प्रथम वर्ष सोलो डांस में आयुष सोलंकी बीबीए तृतीय वर्ष एवं दिव्या सक्सेना बीबीए तृतीय वर्ष रहें । इस अवसर पर अनुराग गुप्ता, धरणीधर वाग्ले, वर्षा रानी, सुधांशु जगता, त्रिशु अवस्थी, कशिश धीमान, ज्योति राजपूत, आशीष कुमार,, उमेश, आशीष, देवेन्द्र रावत, दिलखुश, आंचल आदि उपस्थित रहें।