हरिद्वार/ देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित 44वीं नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप में नन्हे निशानेबाज मास्टर परिक्षित नेगी ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सब यूथ वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में परीक्षित ने 400 में से 357 अंक अर्जित कर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
कोच राहुल सैनी ने परीक्षित के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे उम्दा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने बताया कि इतनी कम उम्र में इस स्तर पर क्वालीफाई करना गर्व की बात है और यह आने वाले समय में राज्य ही नहीं संपूर्ण राष्ट्र के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
वहीं, बचपन से परीक्षित का मार्गदर्शन कर रहे कुंवर नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि परीक्षित शुरू से ही मेहनती और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहा है। उसकी लगन और अनुशासन ने आज उसे इस मुकाम तक पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि परीक्षित ने अपने परिश्रम और जज़्बे से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश (राजस्थान) और राष्ट्र का नाम रोशन किया है।
More Stories
सुनील सैनी मा० उपाध्यक्ष, पिछडा वर्ग कल्याण परिषद की अध्यक्षता में जनपद में जनजाति कल्याण विभाग के अधीन संचालित आवासीय विद्यालयों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई
धामी सरकार – चली गरीब के द्वार
सीडीओ की अध्यक्षता में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की महत्वपूर्ण छमाही समीक्षा बैठक सम्पन्न