October 19, 2025

हरिद्वार पुलिस ने जनता को दिया धनतेरस व दीपावली का तोहफ़ा

*कोतवाली ज्वालापुर*

*हरिद्वार पुलिस ने जनता को दिया धनतेरस व दीपावली का तोहफ़ा*

*लौटे उनके खोए 38 मोबाइल फोन पुलिस ने उनके असली मालिकों को सौंपें*

*जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी ज्वालापुर पुलिस त्योहार पर बनी लोगों की खुशियों की वजह*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए क्षेत्र के नागरिकों के खोए हुए कुल 38 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

इन मोबाइल फोनों को CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से ट्रेस किया गया। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग ₹5 लाख बताई जा रही है।

आज दिनांक 18/10/2025 को पुलिस द्वारा सभी मोबाइल स्वामियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें कोतवाली ज्वालापुर बुलाया गया। बाद में पुलिस टीम द्वारा सत्यापन उपरांत संबंधित स्वामियों को उनके फोन सुपुर्द किए गए।

फोन प्राप्त कर नागरिकों ने ज्वालापुर पुलिस का हार्दिक आभार जताया और कहा कि,

“धनतेरस और दीपावली से बड़ा उपहार हमारे लिए यह नहीं हो सकता था कि हमें अपना खोया फोन वापस मिल गया।”

*पुलिस टीम*

1. व०उ०नि० खेमेन्द्र गंगवार

2. हे०का० विरेन्द्र कुटियाल

3. का० विक्रम तोमर

4. का० सुनील

5. का० सुखदेव