शिवालिक अतिथि गृह में नवीनीकृत फव्वारे का लोकार्पण
हरिद्वार। बीएचईएल उपनगरी के सेक्टर-3 स्थित शिवालिक अतिथि गृह में, फव्वारे के नवीनीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है । इस फव्वारे में एलईडी लाइट्स के साथ, भगवान शिव की संगमरमर निर्मित बेहद सुंदर प्रतिमा भी लगाई गई है । साथ ही नवीनीकरण के पूरे कार्य में नगर प्रशासन विभाग द्वारा, स्थानीय संसाधनों एवं तकनीक का प्रयोग किया गया है । बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने, इस नवीनीकृत फव्वारे का लोकार्पण किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने कहा कि यह फव्वारा न केवल सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि विकास, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति हमारे संस्थान की जिम्मेदारी का भी परिचायक है । उन्होंने कहा कि बेहद खूबसूरती से डिजाइन किए गए इस फव्वारे का उद्घाटन करते हुए, मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है । श्री रंजन ने बताया कि यह फव्वारा हमारी बीएचईएल उपनगरी में सद्भाव, सकारात्मकता और सामूहिक ऊर्जा के प्रवाह का प्रतीक है ।
महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि फव्वारे के नवीनीकरण से शिवालिक अतिथि गृह की सुंदरता में काफी बढ़ोत्तरी हुई है । नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी श्री संजय पंवार ने कहा कि पूर्व की भांति भविष्य में भी बीएचईएल उपनगरी में इस प्रकार के सौंदर्यीकरण के कार्य निरंतर जारी रहेंगे ।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे!

More Stories
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि रजत उत्सव का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को हरिद्वार में किया जाएगा
गौरव का पल : उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
जी.एस.टी. ग्राहक ऑनलाईन ईनाम योजना ’बिल लाओं, ईनाम पाओ’ का मेगा लक्की ड्रॉ शुक्रवार 31 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा