October 30, 2025

धार्मिक स्थल हो या सार्वजनिक स्थल झगड़ा फ़साद बर्दाश्त नहीं

*कोतवाली नगर*

*धार्मिक स्थल हो या सार्वजनिक स्थल झगड़ा फ़साद बर्दाश्त नहीं*

*मामूली विवाद में आपस में लड़ने वाली तीनों महिलाओं का पुलिस ने काटा पुलिस एक्ट में चालान*

*भविष्य में पुनरावृत्ति करने पर होगी कठोर कार्रवाई*

आज दिनांक 29.10.2025 को चौकी प्रभारी हर-की-पैड़ी को सूचना प्राप्त हुई कि तीन महिलाएँ घंटाघर घाट, हर-की-पैड़ी पर यात्रियों को टीका लगाने को लेकर आपस में झगड़ रही हैं।

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुँचा और तीनों महिलाओं को चौकी हर-की-पैड़ी पर लाया गया। तीनों महिलाओं के विरुद्ध धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।

साथ ही चौकी प्रभारी द्वारा तीनों महिलाओं को सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में पुनः इस प्रकार का कृत्य करने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

तीनों महिलाओं द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी माँगी गई तथा यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का विवाद या झगड़ा नहीं करेंगी।

*नाम एवं पता आरोपिता*

1. महिला पत्नी मुकेश, निवासी गोसाई गली, भीमगोडा, खड़खड़ी, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार।

2. महिला पत्नी मदनलाल, निवासी सूखी नदी, निकट विकास कॉलोनी, खड़खड़ी, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार।

3. महिला पत्नी प्रमोद, निवासी सूखी नदी, निकट विकास कॉलोनी, खड़खड़ी, थाना कोतवाली नगर, हरिदर