आज कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर,गोपाष्टमी के पावन पर्व में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा(पंजी.) द्वारा गायों का पूजन/अर्चन,पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित जी के साथ,महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा जी,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अरुणबाला शर्मा,प्रदेश महासचिव उमाशंकर तीर्थ पुरोहित,प्रदेश महिला महासचिव प्रतिमा शर्मा जी ने महासभा के अन्य पदाधिकारियो सहित रायपुर शिव मंदिर चौक के पास स्थित गौशाला में किया।
इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा जी ने पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित जी सहित कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम सेना के पदाधिकारियो……एवं बीडीसी मेम्बर श्रीमती कविता सकलानी जी एवं उपस्थित क्षेत्रवासियो का स्वागत करते हुए कहा कि गौ माता में 33 कोटि देवी देवता वास करते है,हमें नित्य गौ वंदना करनी चाहिये और उपस्थित जनों का धन्यवाद किया।
अपने उद्बोधन में पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा जी ने गोपाष्टी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा की समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गायों के वर्धन के लिये,
सनातन धर्मानुसार सहयोग करना चाहिये,जिससे दुध न देनें वाली,निर्बल,एवं विकलांग गायो और बछडो आदि का लालन पालन हो सके।
प्रदेश महासचिव जी ने इस पर्व की सार्थकता के लिये सभी से इस पर्व पर संकल्प लेने के लिये आग्रह किया कि परमपराओ के तहत प्रत्येक हिंदू परिवार को अपनी पाकशाला में पहली रोटी गाय के लिये अनिवार्य रुप से निकाल कर गो माता को निवेदित करनी चाहिये।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री मनोज शर्मा,महिला कोषाध्यक्ष नीलम शर्मा,कार्यालय मंत्री उमेश जिंदल,अनिता शर्मा, विभा गौड,शिवानी शर्मा,अर्चना शर्मा,धीरेंद्र शर्मा,विपिन शर्मा,ज्वाला शर्मा एवं विजय ममगाई…. आदि उपस्थित रहें।

More Stories
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देवभूमि रजत उत्सव का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को हरिद्वार में किया जाएगा
गौरव का पल : उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
जी.एस.टी. ग्राहक ऑनलाईन ईनाम योजना ’बिल लाओं, ईनाम पाओ’ का मेगा लक्की ड्रॉ शुक्रवार 31 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा