November 20, 2025

SSP हरिद्वार के आदेशानुसार नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी

*कोतवाली ज्वालापुर*

*SSP हरिद्वार के आदेशानुसार नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी*

*हरिद्वार पुलिस 02 शराब तस्करों को अवैध देशी/अंग्रेजी शराब के साथ पकडा*

*आरोपियों के कब्जे से 50 पव्वे अंग्रेजी शराब सोलमेट मार्का/50 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का बरामद*

जनपद हरिद्वार में (अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन किया गया सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

दिनांक 16/11/2025 को दौराने चैकिंग आरोपी 1-चिंटू पुत्र सतपाल निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 2-हरीश जौली पुत्र स्वर्गीय सिकंदर लाल निवासी शिवानीपुरम फेज-2 राजा गार्डन थाना कनखल जनपद हरिद्वार को अलग-अलग स्थानों से अवैध देशी/अंग्रेजी शराब के साथ पकडा गया।

आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभीयोग पंजीकृत किये गये।

*नाम व पता आरोपी*

1–चिंटू पुत्र सतपाल निवासी राजीव नगर कॉलोनी आर्य नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।

(50 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का )

2-हरीश जौली पुत्र स्वर्गीय सिकंदर लाल निवासी शिवानीपुरम फेज-2 राजा गार्डन थाना कनखल जनपद हरिद्वार।

(50 पव्वे अंग्रेजी शराब सोलमेट मार्का)

*पुलिस टीम*

1-कांस्टेबल कपिल गोला

2-कांस्टेबल आलोक नेगी

3-कांस्टेबल रोहित कुमार

4-कांस्टेबल मनोज डोभाल