January 12, 2026

जिले की 690 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बनाया जा रहा स्किल्ड, रॉकेट लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से ‘मिशन आरंभ’ संचालित

*जिले की 690 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बनाया जा रहा स्किल्ड, रॉकेट लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से ‘मिशन आरंभ’ संचालित*

जिला प्रशासन द्वारा जनपद में बाल विकास एवं प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले की 690 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दक्ष एवं स्किल्ड बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

इन प्रयासों के तहत जनपद में रॉकेट लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग से “मिशन आरंभ” की शुरुआत की गई है। इस मिशन के अंतर्गत पिछले छह माह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराना तथा बच्चों की शैक्षणिक, बौद्धिक और रचनात्मक क्षमताओं का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।

प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नवीन शिक्षण विधियों, गतिविधि आधारित पढ़ाई, बच्चों के सर्वांगीण विकास, पोषण एवं प्रारंभिक साक्षरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही हैं, जिससे वे बच्चों को और बेहतर ढंग से पढ़ाने के साथ-साथ अपने दायित्वों का प्रभावी निर्वहन कर सकें।

इस संबंध में जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि रॉकेट लर्निंग फाउंडेशन के तत्वावधान में दिया जा रहा यह विशेष प्रशिक्षण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शिक्षण कार्य में अधिक सशक्त और सक्षम बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल से बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा, जिससे कार्यकत्रियों का मनोबल बढ़े और वे और अधिक समर्पण के साथ कार्य कर सकें।

You may have missed