November 25, 2024

उप जिलाधिकारी तथा कोतवाल के एक्शन लेने के बाद मिला दिव्यांग महिला को इंसाफ

 

हरिद्वार।
बिंदुखत्ता की दिव्यांग महिला को आखिरकार इंसाफ मिल गया महिला ने भारतीय चैतन्य बोध संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पंत नाभादास को मामले से अवगत कराया जिस पर नाभादास द्वारा पीड़िता की वार्ता उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह तथा कोतवाल संजय कुमार से कराई गई उल्लेखनीय है कि पीड़ित महिला जो दिव्यांग है करीब 6 माह पूर्व उसके खेत का रास्ता बंद कर दिया गया था इस पर पीड़िता दिव्यांग महिला हीरा जग्गी बिंदुखत्ता पुलिस चौकी में कई मर्तबा गई लेकिन उसकी मांग को अनसुना कर दिया गया तथा मामले को पारिवारिक विवाद दर्शाते हुए उक्त महिला तथा उसके बेकसूर छोटे भाई तथा बहू को भी शांति भंग की धारा में पंजीकृत कर दिया गया जिसको लेकर के दिव्यांग महिला ने अपनी आपबीती भारतीय चैतन्य बोध संघ को सुनाई भारतीय चैतन्य बोध संघ के प्रदेश संयोजक नवीन पंत नाभादास जी ने आज उक्त महिला की मुलाकात उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह तथा कोतवाल संजय कुमार से कराते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि महिला का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा तथा कोतवाल संजय कुमार ने अपने अधीनस्थ को तुरंत निर्देश देते हुए मौका मुआयना करवाने की बात कही जिस पर बिंदुखत्ता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला का रास्ता खुलवा दिया दिव्यांग महिला हीरा जग्गी तथा उसके भाई का कहना है कि इस मामले में नवीन पंत नाभादास दास जी ने उन्हें भरपूर सहयोग किया तथा उप जिलाधिकारी एवं कोतवाल ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनते हुए उसका निस्तारण किया बहरहाल चर्चा है कि काश उक्त महिला घटनाक्रम के तुरंत बाद ही यदि इन अधिकारी से मिल जाती तो उसको इतनी फजीहत का सामना नहीं करना पड़ता