देहरादून।
उत्तराखंड में 5775 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
116 लोगो की मौत हुई है जबकि 4483 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 4426 लोगों की मौत हो चुकी है ,
राज्य में 79379 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।
देहरादून 1583,हरिद्वार 844 ,नैनीताल 531,पौड़ी 359, टिहरी 349,उधम सिंह नगर 692 मामले आये
चमोली 201 ,अल्मोडा 267,चंपावत 115, बागेश्वर में 38 ,पिथौरागढ़ 225 ,उत्तरकाशी 286 केस आये है।
More Stories
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में यूसीसी पंजीकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न
भारत सरकार द्वारा निर्देशित सुधार कार्यक्रमों को तेजी से लागू करें ताकि SASCI स्कीम से प्राप्त धनराशि का राज्य के समुचित विकास में उपयोग किया जा सके: मुख्य सचिव
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक हुई