हरिद्वार। मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आईआईटी कम्युनिटी सेंटर, रुड़की, हरिद्वार पहुंचकर चौधरी श्यामवीर सिंह जी की पत्नी स्वर्गीय श्रीमती शारदा सैनी जी के निधन पर उनके परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती शारदा सैनी जी को वे भली भांति जानते थे। उनका मिलनसार स्वभाव, हर व्यक्ति को अपनों जैसा प्यार, आदर, सम्मान करना उनके व्यक्तित्व को विराट बनाता था।
उन्होंने कहा कि स्व0 श्रीमती शारदा सैनी जी हमेशा पूरे मनोयोग से कार्य करती थीं एवं उनसे हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता था।
इस अवसर पर अशोक कटारिया, परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक रूड़की श्री प्रदीप बत्रा, विधायक झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल, विधायक खानपुर श्री कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री विकास तिवारी, आचार्य बालकृष्ण, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री पी0एल0 शाह एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी