
उत्तरकाशी। जनपद की डुंडा तहसील के अंतर्गत देवीधार-रनाड़ी मोटर मार्ग पर हिटाणू के पास एक कार अनियंत्रित होकर भागीरथी में गिरी। बताया जा रहा है कि कार में दो शिक्षक सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और उनकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बुद्धिलाल (39 वर्ष) पुत्र बरफू निवासी ग्राम डांग जुवा भलड़ियाना (टिहरी गढ़वाल) और बिजेंद्र जोशी (40 वर्ष) पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम भेलुन्ता थाना लंबगांव (टिहरी गढ़वाल) डुंडा के मांजफ गांव से टिहरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हिटाणू के पास कार अनियंत्रित हो गई और सीधे भागीरथी नदी में जा गिरी।कार सवार दोनों शिक्षकों का कुछ पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम खोज बचाव में जुटी है। बचाव टीम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व टीम की खोजबीन में जुटी है ।सूचना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। नई टिहरी से जल पुलिस की टीम भी पहुंच रही है।

More Stories
SSP हरिद्वार के नेतृत्व में फ़र्ज़ी बाबाओं पर ऑपरेशन कालनेमि का प्रहार लगातार जारी
मुख्यमंत्री ने प्रगति मैदान नई दिल्ली में भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आयोजित उत्तराखण्ड दिवस में किया प्रतिभाग
निःशुल्क शिक्षा अभियान का प्रचार कार्यक्रम सफल, स्थानीय लोगों ने की सराहना