November 23, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भेल कनवेंशन हॉल में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक

हरिद्वार। जिलाधिकारी, श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बी0एच0ई0एल0 कनवेंशन हाॅल में विद्युत विभाग/ ऊर्जा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल से निपटने के सम्बन्ध में जनपद के सभी अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।


बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जैसे आप सभी लोग जानते हैं कि विद्युत विभाग/ ऊर्जा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की आगामी छह अक्टूबर के प्रातः आठ बजे से हड़ताल प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि जन-सामान्य को कोई दिक्कत न हो इसलिये जल व विद्युत आपूर्ति तथा स्वास्थ्य सेवायें निर्बाध रूप से संचालित होती रहें, इसके लिये हमने पूरी वैकल्पिक योजना तैयार कर ली है।

श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि विद्युत के कुल 76 सब स्टेशन हैं। इन सभी पाॅवर स्टेशनों के लिये अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि हड़ताल से निपटने के लिये निर्वाचन की तरह हमने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि एस0एस0ओ0 (सब स्टेशन आॅपरेटर) की तैनाती की गयी है, आई0टी0आई0 के डिप्लोमा होल्डर्स आदि बुलाये गये हैं, वेव कैमरे लगाये गये हैं तथा सुरक्षा की कड़े इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आपरेटर, सुपरवाइजर तथा नोडल अधिकारियों के हिसाब से ड्यूटी लगायी गयी है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने बताया कि सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से संचालित करने के लिये नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है, जिनमें से श्री उत्तम सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी की टीम को गैंडीखाता सब स्टेशन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, सुश्री मंजू, अधिशासी अभियन्ता को भूपतवाला, लालजीवाला, गौरीशंकर, श्री सुरेश कुमार तोमर, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई को इण्डस्ट्रियल, मायापुर, बैरागी कैम्प, कनखल-2, ललतारों, श्री सतबीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सब स्टेशन गोविन्दपुर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, जिला विकास अधिकारी को पीपली एवं दो अन्य, श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी को खानपुर, श्री सुरेन्द्र सिंह पाल, जिला बचत अधिकारी को भट्टीपुर तथा पथरी, श्री नरेन्द्र सिंह यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी को रोशनाबाद, सेक्टर-4,5,7 सब स्टेशन, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय को सेक्टर-8, 12, 5, श्री सुनील डोभाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी को ज्वालापुर, गुरूकुल कांगड़ी, आर्यनगर, शिवालिक नगर, श्री के0के0 अग्रवाल, जिला पूर्ति अधिकारी को इन्द्रलोक, ज्वालापुर-2, कडच्छ, श्री ए0के0 सिंह को सिड़कुल, पीएसी, बहादराबाद, सहदेवपुर, श्री अजय गुप्ता, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा को टीपनगर, जगजीतपुर, नं06, श्री अनिल कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य को सोलानीपुरम, ब्रह्मपुर, श्री रामजी लाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को पिरान कलियर, धनौरी, श्री पी0एल0 नौटियाल, अधिशासी अभियंता को बहेड़की, देवभूमि, श्री आर0सी0 तिवारी, परियोजना निदेशक को झबरेड़ा, श्री देव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी को मखदूमपुर, काई, नारसन, श्री मान सिंह, जिला सहायक निबन्धक को मंगलौर, न्यू एवं ओल्ड़ सब स्टेशन, डाॅ0 योगेश भारद्वाज को लंढौरा, बुलदाना, श्री शिशिर गुप्ता, रामनगर ओल्ड़ एवं न्यू, केवी नगर, श्री संजय कुमार, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को केवी हिमालयन, लाटरदेवा, श्री जी0एस तड़ियाल, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को भगवानपुर सब स्टेशन, श्री मनवीर सिंह राणा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को बुग्गावाला एवं डांडा जलालपुर, श्री पियूष आर्य, सहायक निदेशक डेयरी को पुहाना, श्री वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को रायपुर, चुड़ियाला, भलस्वागाज, श्री भरत राम, लघु सिंचाई को केवी रूड़की, मंगलौर, श्री विनोद कुमार को केवी लक्सर, थीथकी, श्री चन्द्रकांत भट्ट, सहायक नगर आयुक्त को पिरान कलियर सब स्टेशन, भगवानपुर चुड़ियाला, श्री पूरण सिंह तोमर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को बेगमपुर, वर्द्धमान, आईटी-2, श्रीमती सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी की टीम को केवी सिड़कुल, ज्वालापुर, केवी भूपतवाला की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नोडल व अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए रोटेशन के अनुसार कार्मिकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे तैनाती स्थल की रिपोर्ट कल शाम 7 बजे तक अपर जिलाधिकारी को देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कार्य में कोई बाधा पहुंचाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री बीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एस0के0 झा, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, श्री संजय कुमार टम्टा मुख्य अभियन्ता, उ0पा0का0लि0 सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed