हरिद्वार।”अविरल” परियोजना नगर निगम हरिद्वार के सहयोग से आपके शहर तथा गंगा में प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने में काम कर रही है। जिसके अंतर्गत समय-समय पर प्रोजेक्ट अविरल द्वारा सफाई अभियान जैसे जन जागरूकता कार्यक्रम भी कराए जाते रहते हैं। इसी श्रंखला में भारत सरकार द्वारा चल रहे “आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “क्लीन इंडिया” कार्यक्रम को सफल बनाने के संकल्प के साथ टीम अविरल एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा विश्व प्रसिद्ध मनसा देवी के मंदिर मार्ग पर फैले प्लास्टिक कचरे को साफ करने के उद्देश्य
से एक प्लॉग रन (सफाई अभियान) कराया गया।
इस अभियान में नेहरू युवा केन्द्र, अविरल टीम, परस्परं फाउंडेशन एवं वन विभाग के 36 स्वयंसेवियों द्वारा मनसा देवी जाने वाले दोनों पैदल मार्ग से लगभग 85 किग्रा० प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार का कचरा एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए हरिद्वार के सांसद प्रतिनिधि (युवा कल्याण, खेल एवं आई टी०) रोहन सहगल जी द्वारा कहा गया कि हमारे युवाओं द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों में भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे अभियान लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करने में सहायक होते है।
प्रोजेक्ट अविरल गंगा के शहरों हरिद्वार और ऋषिकेश में प्लास्टिक कचरे को कम करने की दिशा में काम करता है। इस प्रयास में साहस एनजीओ और वेस्ट वारियर्स सोसाइटी के साथ एलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट और जीआईजेड द्वारा समर्थित है।
More Stories
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, एनआरएलएम और मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने जीजीआईसी ज्वालापुर में निरीक्षण कर छात्राओं से मुलाक़ात करते हुए उनका मार्गदर्शन किया
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा की