हरिद्वार। शहरी क्षेत्रों में दिनों-दिन बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए बीएचईएल द्वारा “वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर (एपीसीटी)” का सफलतापूर्वक निर्माण कर उसकी आपूर्ति की गई है। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री संजय गुलाटी ने हरी झंडी दिखाकर इस टावर को नोएडा के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री संजय गुलाटी ने कहा कि बीएचईएल अपने उत्पादों को समाज और राष्ट्र की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस टावर के माध्यम से बढ़ते हुए वायु प्रदूषण की रोकथाम में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि 20 मीटर ऊंचे इस टावर की सहायता से 250 से 300 मीटर के दायरे में हवा को शुद्ध किया जा सकेगा। यह टावर नोएडा में फिल्म सिटी के निकट डीएनडी हाईवे पर स्थापित किया जाएगा और यह उत्तर प्रदेश का इस प्रकार का पहला प्रदूषण नियंत्रण टावर होगा।
इस टावर के आसपास वायु प्रदूषण के स्तर की निगरानी बीएचईएल हरिद्वार का प्रदूषण नियंत्रण एवं अनुसंधान संस्थान (पीसीआरआई) करेगा। शहरों के वायु प्रदूषण में कमी लाने और बड़े पैमाने पर समाज के हितार्थ बीएचईएल इस प्रकार के कई और टावरों के निर्माण और आपूर्ति के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय चयन ट्रायल जारी
मुख्यमंत्री ने देहरादून में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के “सम्मान अभियान” के सम्बन्ध में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में प्रतिभाग किया
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए शासन – प्रशासन ने कसी कमर