हरिद्वार। आपदा के बाद जनपद में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान पूर्व की भांति जोर शोर से फिर शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत कांग्रेसी टोलियां बनाकर बाजारांे व गली मुहल्लों में जाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे है। इस अभियान का उद्देश्य कांग्रेस की विकासपरक नीतियां जन जन तक पहंुचाना है।
आज भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कई क्षेत्रों का दौरा किया और लोगांे से प्रदेश सरकार की गतिविधियों के विषय में जानकारी हासिल की। इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल भास्कर ने कहा कि वे लगातार हरिद्वार की जनता के बीच जा रहे है। वर्तमान में हरिद्वार की जनता मंहगाई से पूरी तरह से त्रस्त है। उन्हांेंने कहा कि जो जनता के उन्हे फीडबैक मिला है। उसके आधार पर वे अब खुलकर कह सकते है कि भाजपा के भ्रष्टाचारी शासन से प्रदेश की जनता में हताशा और निराशा का माहोल है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी। जनता की समझ में अब यह आ गया है कि कांग्रेस के शासन में ही हमारे हित सुरक्षित रह सकते है। इस अवसर पर उनके साथ संजीव चौधरी, जगदीप अस्वाल, अमित मंगोलिया,अंकुर सैनी ओमप्रकाश आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी बाबाओं को विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी
छ: माह से घर से लापता बालक को AHTU हरिद्वार पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलवाया
पिथौरागढ़ के ग्राम बांस मैतोली में आयोजित हुआ एसबीआई का वित्तीय समावेशन शिविर