चमोली। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पुष्कर सिंह धामी गुरूवार सुबह हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम ने पूजा अर्चना कर भगवान का आर्शिवाद लिया। बताते चलें कि सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। आज शाम को ही उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक है। सीएम धामी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक पर उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों की नजर है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार दीपावली से पहले डीए और बोनस की घोषणा करेगी। पुष्कर सिंह धामी 4 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे। 45 साल के पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं। वो दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं। तीरथ रावत के बाद धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेण् मुख्यमंत्री बनने के करीब 4 महीने बाद पहली बार धामी बदरीनाथ धाम आए हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया इण्डोर स्टेडियम में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी