अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश जीना पर कुछ लोगों ने बीते देर रात हमला किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। कुछ अन्य हमलावर फरार हो गए। पुलिस और राजस्व पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, महेश जीना अपने पुत्र करन जीना के साथ बीते रात देघाट क्षेत्र में रामलीला मंचन देखकर लौट रहे थे। लौटते समय भाकूड़ा के पास यूपी नंबर की एक गाड़ी उनके आगे जा रही थी। विधायक के चालक ने आगे जा रही गाड़ी से पास मांगने के लिए हार्न बजाया। बहुत देर तक गाड़ी ने उन्हें पास नहीं दिया। आगे चलकर गाड़ी से पांच युवक उतरे, उन्होंने विधायक पर हमला कर दिया, इससे वह चोटिल हो गए। वहीं, हंगामा देख स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए। उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया। जिसको राजस्व पुलिस ने हिरासत में लिया है, बाकी अन्य हमलावर फरार हो गए। विधायक महेश जीना के पुत्र करन जीना ने नोएडा में रहने वाले गिरीश कोटनाला पर यह हमला करवाने का आरोप लगाया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यह राजस्व क्षेत्र का मामला है, फिर भी पुलिस जांच कर रही है।
More Stories
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन
अपर सचिव ऊर्जा एवं माध्यमिक शिक्षा रंजना ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंगला व विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया
दिग्गज अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि