अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश जीना पर कुछ लोगों ने बीते देर रात हमला किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। कुछ अन्य हमलावर फरार हो गए। पुलिस और राजस्व पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, महेश जीना अपने पुत्र करन जीना के साथ बीते रात देघाट क्षेत्र में रामलीला मंचन देखकर लौट रहे थे। लौटते समय भाकूड़ा के पास यूपी नंबर की एक गाड़ी उनके आगे जा रही थी। विधायक के चालक ने आगे जा रही गाड़ी से पास मांगने के लिए हार्न बजाया। बहुत देर तक गाड़ी ने उन्हें पास नहीं दिया। आगे चलकर गाड़ी से पांच युवक उतरे, उन्होंने विधायक पर हमला कर दिया, इससे वह चोटिल हो गए। वहीं, हंगामा देख स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए। उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया। जिसको राजस्व पुलिस ने हिरासत में लिया है, बाकी अन्य हमलावर फरार हो गए। विधायक महेश जीना के पुत्र करन जीना ने नोएडा में रहने वाले गिरीश कोटनाला पर यह हमला करवाने का आरोप लगाया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यह राजस्व क्षेत्र का मामला है, फिर भी पुलिस जांच कर रही है।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस