देहरादून। हरिद्वार के प्रसिद्ध आर्युवैदिक चिकित्सक व भारतीय चिकित्सा परिषद के गढ़वाल मंडल के सदस्य डॉ महेंद्र राणा ने अपने समर्थको के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यालय पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल की उपस्थिति में उन्हांेने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
हरीश रावत द्वारा उन्हें माला और कांग्रेस पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल करवाया। इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि डॉ महेंद्र राणा अपने सभी सैकड़ो साथियो के साथ पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे, यह उम्मीद है।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हम सबको मिलकर कांग्रेस की सरकार बनवा कर उत्तराखंड के अधूरे कार्यों को पूरा करना है। उत्तराखंड एक विकसित और बेहतर राज्य बने, चिकित्सा की समस्या समाप्त हो इसके लिए डॉ महेंद्र राणा जी का साथ लिया जायेगा। हम मिलकर युवाओं के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर डॉ महेंद्र राणा ने कहा कि हमें उत्तराखंड और देश की बेहतरी के लिए कांग्रेस को मजबूत बनाना ही होगा। वर्तमान सरकार झूठ और नफरत की राजनीति कर रही है, हमें मिलकर इस राजनीति को हराना है। वे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और गणेश गोदियाल जी के हाथो को मजबूत बनाने के लिए सदैव खडे रहेंगे और अब कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती गरिमा मेहरा दौसानी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(ओबीसी विभाग) के राष्ट्रीय सह समन्वयक अनिल भास्कर, पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा, अमित मांगोलिया, मन्नू विशाल ने डॉ महेंद्र राणा का फुलमालाओ से स्वागत किया।
More Stories
भेल में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
जिले में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन धूम धाम से मनाया