September 8, 2024

31 अक्टूबर को जनपद  हरिद्वार के विभिन्न केन्द्रों पर होगी उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया है कि सचिव उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून के निर्देशानुसार दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 दिन रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02ः00 बजे ये 04ः00 बजे के मध्य पदनाम – कनिष्ठ सहायक व अन्य इंटरमीडिएट स्तरीय पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन जनपद हरिद्वार के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक, एक मजिस्ट्रेट तथा न्यूनतम एक महिला व एक पुरूष कांस्टेबल/होमगार्ड की तैनाती के निर्देश दिये गये हैं, जिससे अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग अच्छे से हो तथा कोई डिवाइस या मोबाइल आदि परीक्षा कक्ष में न जा सके। मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक परीक्षा केन्द्र पर चैकिंग/फ्रिस्किंग के साथ-साथ शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा परीक्षाओं की गोपनीयता व शुचिता से संचालन करने का कार्य करेंगे।

उक्त परीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, हरिद्वार श्री पी0एल0 शाह, को नोडल अधिकारी (परीक्षा) नामित किया गया है। आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में परीक्षा को निर्विघ्न, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्णं ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सैक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।

परीक्षा केन्द्र गुरूकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार हेतु तहसीलदार लक्सर श्री मुकेश चन्द रमोला, एस0एम0 पब्लिक स्कूल लक्सर रोड़ जगजीतपुर कनखल हरिद्वार हेतु परियोजना प्रबन्धक निर्माण एवं अनुरक्षण ईकाई गंगा प्रदूषण हरिद्वार श्री राजीव कुमार जैन, शिवडेल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार हेतु तहसीलदार हरिद्वार सुश्री शालिनी मौर्य, आनन्दमयी सेवा सदन म्यूनिसिपल महिला इंटर कॉलेज जोधामल रोड़ हरिद्वार हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिद्वार श्री देव सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार हेतु सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर निकट रेलवे फाटक हरिद्वार हेतु सहायक निबन्धक सहकारी समितियां हरिद्वार श्री मान सिंह, ज्वालापुर इंटर कॉलेज हरिद्वार हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हरिद्वार श्री योगेश भारद्वाज, पन्ना लाल भल्ला म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज देवपुरा हरिद्वार हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री पी0एस0 तोमर, महर्षि विद्या मन्दिर लक्सर रोड़ जगजीतपुर हेतु मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, राष्ट्रीय इंटर कालेज सीतापुर हेतु आर0एम0 सिड़कुल हरिद्वार श्री गणपति रावत, शिक्षा मन्दिर तरूण हिमालय इण्टर कालेज शिवलोक सैक्टर-1 रानीपुर भेल हरिद्वार हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सुनील कुमार डोभाल, एस0एम0एस0डी0 इण्टर कॉलेज सतीघाट कनखल हरिद्वार हेतु खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद श्री जयेन्द्र भारद्वाज, दून पब्लिक हायर सैकेण्ड्री स्कूल शान्ति भवन कैलाश गली, सूखी नदी भूपतवाला हरिद्वार हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार श्री नरेश धारकोली, हरिओम सरस्वती पी0जी0 कॉलेज धनौरी हरिद्वार हेतु तहसीलदार भगवानपुर सुश्री रेखा आर्य को प्रथम पाली हेतु तथा तहसीलदार रूड़की श्री चन्द्रशेखर को द्वितीय पाली हेतु, नेशनल इण्टर कॉलेज धनौरी हरिद्वार हेतु खण्ड विकास अधिकारी रूड़की श्री शिव प्रसाद को प्रथम पाली तथा क्षेत्रीय प्रदूषण नियन्त्रण अधिकारी रूड़की श्री राजेन्द्र सिंह को द्वितीय पाली हेतु, के0एल0डी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज ओल्ड रेलवे रोड़ रूड़की हेतु अपर उप जिलाधिकारी रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ल को प्रथम पाली हेतु तथा उप जिलाधिकारी भगवानपुर श्री बृजेश कुमार तिवारी को द्वितीय पाली हेतु, पार्थसारथी हायर सैकेण्ड्री स्कूल खड़खड़ी हरिद्वार हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिद्वार श्री मनबर सिंह राणा, एस0एम0जे0एन0पी0जी0 कॉलेज गोविन्दपुरी हरिद्वार हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी श्री उत्तम कुमार, डिवाइन लाईट स्कूल जगजीतपुर जमालपुर लिंक रोड़ निकट फुटबाल ग्राउण्ड हेतु प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगजीतपुर श्री मनमोहन कुडियाल, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सैक्टर-2 भेल रानीपुर हरिद्वार हेतु मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, डॉ0 हरिराम आर्य इण्टर कॉलेज मायापुर हरिद्वार हेतु जिला पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल, राजकीय इण्टर कॉलेज ओल्ड रेलवे रोड़ रूड़की हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी हरिद्वार श्री दीवान सिंह नगी प्रथम पाली हेतु तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी रूड़की श्री धर्मवीर सिंह को द्वितीय पाली हेतु सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किया गया है।

उक्त परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विधि एवं शान्ति बनाये रखने हेतु 01 महिला एवं 01 पुरूष पुलिस कर्मी की तैनाती एवं प्रत्येक सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 02 सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती तथा जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस को प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक होमगार्ड की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं।

……………………………………….