हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के एथल बुजुर्ग गांव में एक गुलदार जंगल से भटककर घुस आया। गांव में गुलदार की चहलकदमी से क्षेत्र में हडकंप मच गया। इसी दौरान गुलदार एक घर में जा घुसा।
गुलदार को देखकर ग्रामीणों के हाथ-पांव फूल गए। गुलदार के गांव में घुसने पर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसी बीच ग्रामीण ने समझ बूझ का परिचय देते हुए गुलदार को एक कमरे में प्रयास कर बंद कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को कडी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया।
रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि गुलदार की उम्र 3 से 4 वर्ष की है। गुंलदार को रेस्क्ूय कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
More Stories
संयुक्त टीम ने फरार ईनामी को किया गिरफ्तार
अवैध खनन पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी
जिलाधिकारी के निर्देशो पर गौवंश के बचावों को लेकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर झापेमारी