हरिद्वार।
ज़िला पंचायत सदस्य , रानी देवयानी सिंह और खानपुर सीट से बीजेपी के विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री के निजी निवास पर जाकर भेंट वार्ता की , उन्होंने खाद्दर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया , जिसमें प्रमुखता से जिला मुख्यालय से खाद्दर के दूरस्थ गांवों को जोड़ने हेतु रोडवेज बस सेवा शुरू कराए जाने की लिखित में मांग की,
More Stories
जनपद हरिद्वार के समस्त विकासखंडों में अल्ट्रा पूअर सपोर्ट, एंटरप्राइजेज और सीबीओ लेवल के एंटरप्राइजेज की स्थापना की गई
रोटरी इंटरनेशनल में नई टीम ने संभाली कमान
शांति व्यवस्था भंग करने पर अलग अलग मामलों में 02 दबोचे