January 15, 2026

 CDS रावत सहित सभी मृतकों का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच गए ,श्रद्धांजलि दी जाएगी एयरपोर्ट पर 

सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत समेत 13 पार्थिव शरीर तमिलनाडु के कुन्नूर से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। वायुसेना के विशेष विमान से इंसानों को दिल्ली लाया गया है। एयरपोर्ट पर ही सभी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई गणमान्य लोग श्रद्धांजलि देने पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही तीनों सेना के सेना अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।