देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ को सस्पेंड किया गया है। जांच पूरी होने तक जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट सस्पेंड रहेंगे। कांग्रेस ने वाहनों के चालान सीएम दफ्तर से निरस्त कराने के पत्र वायरल होने पर सदन में यह मुद्दा उठाया। उप नेता सदन करन माहरा ने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस के काम में दखल दे रही है।
सदन में शुक्रवार को भोजनावकाश के दौरान विपक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा किया। इस दौरान माहरा ने कहा कि बागेश्वर जिले में पुलिस ने कुछ वाहनों के चालान किए थे, जिन्हें निरस्त करने को उच्चस्तर से बागेश्वर के एसपी को पत्र भेजा गया। इसकी प्रति संभागीय परिवहन अधिकारी बागेश्वर को भी भेजी गई है। माहरा ने ऐसे कुछ वाहनों के नंबर भी बताए। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट के हस्ताक्षर से गत आठ दिसंबर को जारी यह पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पत्र में जिक्र किया गया है कि 29 नवंबर को यातायात पुलिस ने चार वाहनों के चालान किए थे। इन वाहनों के नंबरों का उल्लेख करते हुए एसपी बागेश्वर से ये चालान निरस्त करने का आग्रह किया है।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान