हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस और एडीटीएफ के साथ मिलकर इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने ज्वालापुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पहुंचकर बच्चो को नशे की बुराई के सम्बंध में जागरूक किया।इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
ज्ञात रहे कि बच्चो मेे दिनों दिन बढ़ती जा रही नशे की लात को लेकर समाज के कई संगठन स्कूल,कालेजों में जा जाकर छात्र छात्राओं को नशे की बुराई के सम्बंध में जागरूक कर रहे है।इसी तरह की एक संस्था इनर व्हील क्लब है जो निरन्तर नशे को लेकर बच्चो को जागरूक कर रही है। इसी सम्बन्ध मेे आज इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने ज्वालापुर पुलिस और एडीटीएफ के साथ मिलकर ज्वालापुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर वहा उपस्थित बच्चो को नशे की बुराई के सम्बंध में जागरूक किया गया।जिसमे बच्चों को नशे के दुष्परिणाम, ड्रग्स का सेवन व विक्रय करने पर सजा का प्रावधानो के बारे में अवगत कराया गया।इसके साथ ही इस अभियान के अन्तर्गत बच्चों को साइबर अपराधों से संबंध में भी बताया गया ।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस