हरिद्वार: विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ भेल हरिद्वार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर श्रीमती परवीन कौर एवं सुश्री शैफाली गुप्ता, कोषाधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा द्वारा अवगत कराया गया कि चुनाव प्रत्याशियों हेतु व्यय की सीमा रू0 30,80,000/- निर्धारित की गई है।
सभी प्रत्याशियों को अपने खर्च का निर्धारित प्रारूप पर विवरण संकलित करना अनिवार्य होगा। व्यय अनुवीक्षण टीमेेेें अपने कार्य के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देने वाले और निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाले अन्य भ्रष्ट आचरण का मुकाबला करने में एक प्रभावी तंत्र के रूप में कार्य करेगी और आम आदमी को सेंवदनशील बनायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टीमों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि टीमें अपने कत्र्तव्यों के निर्वाहन के दौरान धन और बाहुबल के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने के साथ यह सुनिश्चित करेगी कि आम जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा उक्त टीमों को आदर्श आचार संहिता के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान