हरिद्वार। रुड़की की अंकिता शर्मा ने मिसेज इंडिया अर्थ 2021 का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद अंकिता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अंकिता ने इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि आज के युग में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। अंकिता एयर इंडिया में एयर होस्टेस हैं। इससे पहले दिल्ली में अंकिता मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल-2021 का खिताब भी जीत चुकी हैं।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित द्वारका होटल में आयोजित मिसेज इंडिया अर्थ-2021 के लिए विश्व से सैकड़ों प्रतिभाशाली महिलाओं ने प्रतिभाग किया। मिसेज इंडिया अर्थ 2021 प्रतियोगिता का खिताब जीतने के लिए कई राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंकिता शर्मा के मुताबिक प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन के बाद कुल 25 महिलाओं का चयन हुआ। अंकिता ने बताया कि उनके द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कड़ी मेहनत की गई। अंकिता के मुताबिक एक ऑडिशन में जज द्वारा सवाल पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि सबसे ज्यादा तनख्वाह किस कर्मी, अधिकारी या जिम्मेदार व्यक्ति को मिलनी चाहिए। तो उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा तनख्वाह मां को मिलनी चाहिए। मां को लेकर उन्होंने अपनी सोच प्रस्तुत की तो उनके इस जवाब से सभी जज प्रभावित हुए और मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल 2021 का खिताब उनके नाम किया। अंकिता शर्मा एयर होस्टेस हैं और वर्तमान में एयर इंडिया के साथ कार्य कर रही हैं। उनके पति अजीत शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। अंकिता अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता व पति को देती हैं।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान