हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी द्वारा संत ओमानंद महाराज के साथ की गई अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में संतो ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संतो ने वीरेंद्र तिवारी को पद से हटाए जाने और सार्वजनिक रूप से ओमानंद महाराज से माफी मांगने की मांग की है। ऐसा न करने पर संतों ने शनिवार से हरकी पौड़ी पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
प्रेस वार्ता में संत ओमानंद, लोकेश दास महाराज और विनोद महाराज ने संयुक्त रुप से अपनी बात रखते हुए इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक चुनावी डिबेट में भाजपा के नेता वीरेंद्र तिवारी द्वारा उमानंद महाराज के साथ की गई अभद्रता और साधु समाज के लिए कह गए अपशब्द निंदनीय है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य तो इस बात का है कि 04 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बीजेपी द्वारा उक्त नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके बाद संतों में नाराजगी है। शुक्रवार को संतों ने बीजेपी नेता को पद से हटाए जाने की मांग करते हुए शनिवार से हरकी पौड़ी पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रेस वार्ता के मौके पर कई अन्य संत भी मौजूद रहे।
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान