हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी द्वारा संत ओमानंद महाराज के साथ की गई अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में संतो ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संतो ने वीरेंद्र तिवारी को पद से हटाए जाने और सार्वजनिक रूप से ओमानंद महाराज से माफी मांगने की मांग की है। ऐसा न करने पर संतों ने शनिवार से हरकी पौड़ी पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
प्रेस वार्ता में संत ओमानंद, लोकेश दास महाराज और विनोद महाराज ने संयुक्त रुप से अपनी बात रखते हुए इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक चुनावी डिबेट में भाजपा के नेता वीरेंद्र तिवारी द्वारा उमानंद महाराज के साथ की गई अभद्रता और साधु समाज के लिए कह गए अपशब्द निंदनीय है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य तो इस बात का है कि 04 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बीजेपी द्वारा उक्त नेता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके बाद संतों में नाराजगी है। शुक्रवार को संतों ने बीजेपी नेता को पद से हटाए जाने की मांग करते हुए शनिवार से हरकी पौड़ी पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रेस वार्ता के मौके पर कई अन्य संत भी मौजूद रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री