November 24, 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया करोड़ों रूपये से बनने वाले चिकित्सालय का शिलान्यास

हरिद्वार।  आचार संहिता लागू होने से कुछ ही घण्टे पूर्व आनन-फानन में अस्पताल का शिलान्यास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया। शिलान्यास आश्रम के सभागार में किया गया। भूपतवाला में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सालय का शिलान्यास भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने किया। कोविड नियमों के पालन व भारी बारिश के दृष्टिगत शिलान्यास समारोह का आयोजन पावन धाम आश्रम के सभागार में किया गया। शिलान्यास समारोह को सम्बाधित करते हुए स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि उन्होंने उत्तरी हरिद्वार की जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करते हुए राजकीय महाविद्यालय की स्थापना व चिकित्सालय निर्माण का कार्य किया है। आजादी के पश्चात कांग्रेस ने देश पर लगभग 60 साल शासन किया। अफसोसजनक स्थिति रही कि उत्तरी हरिद्वार के विकास के लिए कांग्रेस ने एक भी विकास कार्य नहीं किया। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने समूचे हरिद्वार का समग्र विकास किया है। 9.87 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह चिकित्सालय निसंदेह उत्तरी हरिद्वार की जनता के लिए वरदान साबित होगा। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार का कायाकल्प करने का कार्य किया है। हाईवे निर्माण हो अथवा रिंग रोड का कार्य इन कार्यों से हरिद्वार की तस्वीर बदली है। स्थानीय विधायक मदन कौशिक व भाजपा पार्षद दल के प्रयास से 30 बेड के चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हो गयी है। प्रथम सत्र में 63 छात्र-छात्राएं डिग्री काॅलेज में प्रवेश ले चुके हैं। यह सब भाजपा सरकार व मदन कौशिक के अथक प्रयास से ही संभव हो पाया है। पार्षद अनिल मिश्रा व सुनीता शर्मा ने कहा कि विकास पुरूष मदन कौशिक ने चिकित्सालय व डिग्री काॅलेज की सौगात देकर उत्तरी हरिद्वार की जनता का दिल जीतने का काम किया है। पार्षद अनिल वशिष्ठ व विनित जौली ने कहा कि भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम से निःशुल्क भूमि का प्रस्ताव पारित करवाकर अस्पताल निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी व महामंत्री तरूण नैयर ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों से कांग्रेस में बौखलाहट की स्थिति है। भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा व भाजयुमो के प्रान्तीय नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार को डिग्री काॅलेज व चिकित्सालय की सौगात देकर मदन कौशिक ने साबित कर दिया है वह सच्चे विकास पुरूष है। इस अवसर पर एसीएमओ डा. एच.डी. शाक्य ने पुष्प गुच्छ भेंटकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व पार्षदगणों का स्वागत किया। पावन धाम आश्रम के स्वामी वेदान्त प्रकाश सरस्वती जी महाराज ने अस्पताल निर्माण के लिए स्थानीय विधायक मदन कौशिक का आभार व्यक्त किया। शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से दीपांशु विद्यार्थी, नीरज शर्मा, दिनेश पाण्डेय, राकेश मिश्रा, नवीन झा, विकल राठी, दिनेश शर्मा, रूपेश शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, आदर्श पाण्डेय, सुनील सैनी, मुकेश राणा, अमित गुप्ता, राघव ठाकुर, गोपाल सैनी, दिव्यम यादव, संजू बाबा, रूपेश बंसल, प्रमोद पाल, संजय पाल, बागेश्वर पाण्डेय, अमित राणा, विजय डोलिया, जगदम्बा प्रसाद शर्मा, रमाकांत शर्मा, डा. हर्षवर्द्धन जैन, महेन्द्र सैनी आदि समेत अनेक भाजपा कार्यकत्र्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

You may have missed