हरिद्वार। ज्वालापुर मंडी समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मयंक शर्मा ने बुधवार की सांयकाल ज्वालापुर पांडेवाला स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में आरती पूजा कर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर धड़ा पंचायत फिराहेडियान कमेटी की ओर से हर्ष प्रकट करते हुए नवनियुक्त उपाध्यक्ष मयंक शर्मा का फूल माला एवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्वागत उपरांत मंडी समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मयंक शर्मा ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री श्री धामी, कृषि मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने मंडी समिति में जो पद जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी लगन और ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे।
इस अवसर पर स्वागत करने वालों में धड़े के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, पंडित वासु मिश्रा, अनिल कौशिक, सौरभ सिखौला, पंडित वैभव सराय वाले, अंकुर पालीवाल, प्रदीप निगारे, वासु लुतिया, मोहित शर्मा, शिव नारायण जोशी, पंडित आदित्य वशिष्ठ आदि पुरोहित लोग उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर आत्मचिंतन संस्था परिवार की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के कार्यों को स्मरण करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें अपनी ओर से भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।
More Stories
मुख्यमंत्री ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण रोकने के दिए निर्देश
आयुक्त गढवाल मंडल ने धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में संचालित रेस्क्यू, सर्च तथा राहत कार्यों को लेकर मीडिया को दी जानकारी
धराली में 98 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता