हरिद्वार। ज्वालापुर मंडी समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मयंक शर्मा ने बुधवार की सांयकाल ज्वालापुर पांडेवाला स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में आरती पूजा कर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर धड़ा पंचायत फिराहेडियान कमेटी की ओर से हर्ष प्रकट करते हुए नवनियुक्त उपाध्यक्ष मयंक शर्मा का फूल माला एवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्वागत उपरांत मंडी समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मयंक शर्मा ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री श्री धामी, कृषि मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने मंडी समिति में जो पद जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी लगन और ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे।
इस अवसर पर स्वागत करने वालों में धड़े के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, पंडित वासु मिश्रा, अनिल कौशिक, सौरभ सिखौला, पंडित वैभव सराय वाले, अंकुर पालीवाल, प्रदीप निगारे, वासु लुतिया, मोहित शर्मा, शिव नारायण जोशी, पंडित आदित्य वशिष्ठ आदि पुरोहित लोग उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर आत्मचिंतन संस्था परिवार की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के कार्यों को स्मरण करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें अपनी ओर से भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की।
More Stories
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की कसरत
कुट्टू के आटे की बिक्री पर धामी सरकार की सख्ती, बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा कुट्टू का आटा, सील पैक में होगी बिक्री
मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजनान्तर्गत विद्यालय स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रारम्भ