- समाज से जुडे हर तबके के लोगों के सुझावों से बनेगा आप का मेनिफेस्टोः आप प्रभारी
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने अपनी मेनिफेस्टो कमेटी में 15 सदस्यों को सम्मिलित किया है। जिसमें पूर्व सैनिक और सैन्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल सुनील कोटनाला को कमेटी का अध्यक्ष बनाया। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने लिस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि आप पार्टी ने जिन सभी 15 सदस्यों को मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल किया है वो सभी अलग अलग वर्गों से ताल्लुक रखते हैं जिनमें फौज,वकालत,आंदोलनकारी , समाजसेवी भी जुडे हुए हैं। उनके द्वारा बनाए जाने वाला मेनिफेस्टो ही उत्तराखंड नवनिर्माण की नींव साबित होगा।
आप प्रभारी ने बताया कि आप का मेनिफेस्टों समाज से जुडे हर तबके से जुडे लोगों के सुझावों से मिलकर तैयार किया जाएगा और उसके बाद ही इन लोगों द्वारा प्रदेश के मेनिफेस्टो को अंतिम रुप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जहां पूरे प्रदेश के लिए मुख्य मेनिफेस्टो बनाने का निर्णय लिया है ,तो सभी 70 विधानसभाओं के लिए भी आप पार्टी अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी ताकि सरकार बनने पर प्रदेश के मुख्य मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दों को भी पार्टी प्रमुखता से उठाने का कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेनिफेस्टो कमेटी का अध्यक्ष कर्नल सुनील कोटनाला को बनाया है जो सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं,इनके अलावा आप उपाध्यक्ष रजिया बेग,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी उमा सिसोदिया,महिला मोर्चा उपाध्यक्ष हेमा भंडारी, चंद्रशेखर भट्ट पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,वाय एस पांगती पूर्व आईएएस,पुष्पा चौहान आंदोलनकारी,सूबा सिंह पूर्व ग्राम प्रधान ,समीर रतूडी आंदोलनकारी,अमित अग्रवाल व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष,पंकज अरोड़ा ऑटो यूनियन प्रदेश अध्यक्ष,दिनेश कोली एस सी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष,डी एस कौटिल्य ,चंद्र प्रकाश पुनहेडा जिला अध्यक्ष पिथौरागढ और श्रीकांत खंडेलवाल को इस कमेटी में शामिल किया गया है। आप प्रभारी ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि कमेटी के सदस्यों द्वारा जो मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा वो उत्तराखंड के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा जिसमें समाज से जुडे सभी लोगों के सुझावों को तवज्जो दिया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस