November 24, 2024

आज उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के 85 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। आज प्रदेश में ओमीक्रोन वेरिएंट के 85 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। एक साथ 85 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, नए आंकड़ों में ओमीक्रोन के मरीजों की बड़ी संख्या सामने आई है। जानकारी अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे गए थे। कुल 2255 सैंपल में से अब तक 159 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 85 मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया है।

उत्तराखंड में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। अगर टीनेजर्स का वैक्सीनेशन इसी रफ्तार से चला तो फरवरी के पहले हफ्ते तक सभी बच्चों को पहली डोज मिल जाएगी

You may have missed