December 25, 2024

सरकार ने पेंशन धारकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैया

नई दिल्ली।  ऑनलाइन पोर्टल फॉर पेंशन कंप्लेंट पेंशन धारकों के लिए काम की खबर है. अब आपको पेंशन से जुड़ी समस्याओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए सरकार ने एक खास ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) तैयार किया गया है।

इस खास पोर्टल का नाम है ‘रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल’ जिसके जरिए पूर्व सैनिक अपनी शिकायत सीधे पूर्व सेनानी कल्याण विभाग (DESW) में दर्ज कर सकते हैं. राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मुझे रक्षा पेंशन शिकायत निवारण पोर्टल बनने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस पोर्टल का उद्देश्य ईएसएम की पारिवारिक पेंशन (Family Pension) से जुड़ी शिकायतों और उनके आश्रितों की शिकायतों का निवारण करना है. ये पोर्टल वर्तमान और भविष्य में सभी पेंशनभोगियों की मदद करेगा. इतना ही नहीं इस पोर्टल की मदद से पेंशनभोगियों के आश्रितों की शिकायतों का भी निवारण कर सकते हैं.।

रक्षा मंत्री ने बताया कि इस खास पहल से कोई भी पूर्व सैनिक इस पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
– इसके लिए इसके पूर्व सैनिकों को अपने मोबाइल नंबर से खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा.
– इसके लिए सबसे पहले इस पोर्टल पर विजिट करें.
– अब यहां मांगी गई जानकारी को सही-सही भरें.
– अब अपने मोबाइल नंबर से खुद को इस पोर्टल पर रजिस्टर करें.
– अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
– अब अपनी ओटीपी यहां दर्ज करें.
– इसके बाद, ईमेल-आईडी रजिस्टर करें.
– अब पोर्टल द्वारा आपके ईमेल पर शिकायत में चल रही कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी.