हरिद्वार। सर्वानंद घाट पर वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के साथ ही संतों पर दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर आयोजित की गई प्रतिकार सभा में उपस्थित संतों के खिलाफ पुलिस ने वाद दायर किया है। पुलिस का कहना है कि कोरोना संक्रमण एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन किया गया है। जिसको लेकर पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर देगी। इस मामले में कोर्ट से ही निपटारा होगा।
धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किए गए यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की गिरफ्तार के बाद यति नरसिंहानंद व संत अमृतानंद ने सर्वानंद घाट पर अनशन शुरू कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया था। वर्तमान में कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की हुई है। ऐसे में रविवार को प्रतिसभा का आयोजन भी किया गया था। जिसमें काफी भीड़ एकत्र हुई थी। इसको लेकर नगर कोतवाली की पुलिस चौकी खड़खड़ी के प्रभारी बिजेंद्र कुमाईं ने कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए वाद दायर किया है। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि धर्मसंसद के संयोजक आनंदस्वरुप, सागर सिंधुराज, अमृतानंद, प्रबोधानंद गिरि, शिवानंद के खिलाफ कोरोना संक्रमण एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में वाद दायर किया गया है। इसकी रिपोर्ट पुलिस कोर्ट में दाखिल करेगी।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया