November 24, 2024

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत रामनगर, सूर्यकांत धस्माना देहरादून कैंट से, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से महेंद्र पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। वहीं, सल्ट, टिहरी, नरेंद्रनगर, चौबट्टाखाल, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों का निर्णय नहीं हुआ है। आज दिल्ली में सीईसी की बैठक में 11 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

छह सीटों पर माथापच्ची अब भी जारी है। प्रत्याशियों की दूसरी सूची के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर तो अनुकृति गुसाईं लैंसडौन से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने 11 में से दस सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा है। सोमवार को नई दिल्ली में सीईसी की मैराथन बैठक के बाद पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई। बहुचर्चित डोईवाला विधानसभा सीट पर पार्टी ने युवा चेहरे मोहित उनियाल शर्मा पर दांव लगाया है। दूसरी चर्चित सीट देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना को पुनः मौका दिया गया है। नरेंद्रनगर, टिहरी, सल्ट, हरिद्वार ग्रामीण, रुड़की और चौबट्टाखाल सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। 53 उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस पहले जारी कर चुकी है।

कांग्रेस ने राजपाल खरोला, एसपी सिंह इंजीनियर, राजपाल सिंह, हाजी तस्लीम और प्रकाश जोशी को ड्रॉप कर नए चेहरों पर भरोसा जताया है। दूसरी सूची में 11 विधानसभा सीटों पर सूर्यकांत धस्माना को छोड़कर बाकी 10 नए चेहरों पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। कांग्रेट टिकट फाइनल करने में ‘एक परिवार-एक टिकट’ फॉमूले के आधार पर ही चुनावी मैदान में उतरी है। चर्चा है कि रामनगर से हटाए गए रणजीत रावत को सल्ट और हाजी तस्लीम को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट मिलने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है। लैंसडौन सीट पर वर्ष 2017 में लेफ्टिनेंट जनरल टीपीएस रावत (रि) कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडे़। कुछ समय पहले राजनीति को अलविदा कह दिया था। कांग्रेस इस सीट नया कैंडीडेट तलाश रही है। दूसरी तरफ, खानपुर सीट पर पिछले विस चुनाव में कांग्रेस ने चौधरी यशवीर सिंह को टिकट दिया था।

You may have missed