हरिद्वार।विधायक सुरेश राठौड़ पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता के वकील भरत सिंह ने आज प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में एडवोकेट भगत सिंह ने कहा कि विधायक सुरेश राठौड़ पर दुष्कर्म मामले में अधिवक्ता अरुण भदोरिया द्वारा सीबीआई जांच करने की मांग की गई है। उक्त महिला का मैं अधिवक्ता होने के नाते यह कहना चाहता हूं कि पीड़िता ने बिना किसी दबाव के अपना केस वापस ले लिया है। अब इस मुद्दे को उठाकर उस महिला को अपमानित किया जा रहा है। वह कोर्ट में यह कहने गई थी कि वह इस पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है फिर भी माननीय न्यायालय ने इस मामले में आगे की तारीख क्यों लगा दी। यह बात माननीय न्यायालय ही जानता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को उठाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आपसी समझौता हो गया है तो राजनीतिक दल इस का मुद्दा ना बनाएं।
More Stories
मासिक श्रीराम कथा के दिव्य मंच से मासिक धर्म पर स्वच्छता, सम्मान और संवाद का संदेश
श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कल से शुरू होगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’, मसूरी में 6 जून को होगा कार्यक्रम
गोलीकांड पर कप्तान डोबाल सख्त, एक्शन में पुलिस टीमें