हरिद्वार।विधायक सुरेश राठौड़ पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता के वकील भरत सिंह ने आज प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में एडवोकेट भगत सिंह ने कहा कि विधायक सुरेश राठौड़ पर दुष्कर्म मामले में अधिवक्ता अरुण भदोरिया द्वारा सीबीआई जांच करने की मांग की गई है। उक्त महिला का मैं अधिवक्ता होने के नाते यह कहना चाहता हूं कि पीड़िता ने बिना किसी दबाव के अपना केस वापस ले लिया है। अब इस मुद्दे को उठाकर उस महिला को अपमानित किया जा रहा है। वह कोर्ट में यह कहने गई थी कि वह इस पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है फिर भी माननीय न्यायालय ने इस मामले में आगे की तारीख क्यों लगा दी। यह बात माननीय न्यायालय ही जानता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को उठाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आपसी समझौता हो गया है तो राजनीतिक दल इस का मुद्दा ना बनाएं।
More Stories
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन
अपर सचिव ऊर्जा एवं माध्यमिक शिक्षा रंजना ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौंगला व विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया
दिग्गज अभिनेता श्री मनोज कुमार जी के निधन पर परमार्थ निकेतन में विशेष यज्ञ कर अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि