हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रशांत राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भविष्य की पार्टी है और जनता ने आप को एक मौका जरूर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता ने आप को मौका दिया तो दिल्ली मॉडल के आधार पर विकास कार्य किए जाएंगे।
रानीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय के समर्थन में आप नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने जगजीतपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद पत्रकारों वार्ता करते हुए गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद हो चुका है और वो रानीपुर विधानसभा सीट से प्रचार अभियान शुरू करने के लिए आए हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड की जनता ने पिछले 21 सालों में भाजपा और कांग्रेस को मौका दिया है। वह उत्तराखंड की जनता से अपील करते हैं कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें, जिससे आप दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और रोजगार की गारंटी जैसे कार्यों को कर सकें। उन्होंने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक पिछले दो बार से विधायक हैं, जबकि पूरी विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं कांग्रेस ने जो अपना प्रत्याशी इस बार उतारा है, वह किसी भी दौड़ में दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करें कि जितनी जोर से वह झाड़ू चलाएं। आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद उतनी ही जोर से कार्य करेगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड की जनता पिछले 21 सालों से विकल्प की तलाश में थी, जो अब उन्हें आम आदमी पार्टी के रूप में मिली है।
More Stories
एसएसपी की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की केदारनाथ यात्रा की समीक्षा बैठक
मा0 सीएम की इस साल न हो आईएसबीटी पर distress visit: डीएम