हरिद्वार। समूचे राष्ट्र के साथ–साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी 73वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चंद्र झा ने ध्वजारोहण कर सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा भारतीयता के प्रतीक पवित्र तिरंगे को नमन किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री प्रवीण चंद्र झा ने बीएचईएल हरिद्वार की प्रमुख उपलब्धियों तथा भविष्य की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज विश्व का आर्थिक एवं व्यापारिक ढांचा बदल रहा है, जिससे ऊर्जा क्षेत्र का स्वरूप भी परिवर्तित हुआ है। सभी कर्मचारियों का आवाहन करते हुए श्री झा ने कहा कि कोई भी लक्ष्य हमारे मनोबल से बड़ा नहीं हो सकता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार विजेताओं सहित अपने–अपने कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अनेक बीएचईएल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती सुलेखा झा द्वारा अनेकता में एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अनेक महाप्रबन्धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। समारोह के आयोजन में कोरोना सम्बंधी सभी दिशा-निर्देशों का गम्भीरता से पालन किया गया।
More Stories
उत्तराखंड के कई जनपदों में ओलावृष्टि एवं तीव्र वर्षा की संभावना
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा हर स्तर पर चेकिंग अभियान
हर महिला को मिले सम्मान, परिवार से ही है अपनी पहचान