हरिद्वार। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते जा रहे हैं सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा कर एक दूसरे की पार्टी से कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में मिलाने की पूरी ताकत लगाा रहे है। आज 1 दर्जन से अधिक युवाओं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया ज्वालापुर के शास्त्री नगर में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ विशाल गर्ग वह विशाल राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया गया है।सभी युवाओं का डॉ. विशाल गर्ग व विशाल राठौर ने पटका पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत किया। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी परिवार में आप सभी के मान सम्मान को ध्यान में रखा जाएगा। सभी युवाओं को शामिल कराते हुए डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि भाजपा परिवार में युवाओं के आने से भाजपा को बड़ी ताकत मिली है और उनका प्रभाव क्षेत्र, वर्गों में भी है। साथ ही उनकी कार्य क्षमता व बौद्धिक कौशल से भी सभी परिचित हैं। निश्चित ही जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी परिवार को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हम सभी का एक संकल्प हैं कि आने वाली 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में हरिद्वार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को भारी मतों से विजयी बनाकर पांचवी बार विधायक बनाने में अपना अपना योगदान देना है, ओर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग करना है। इस अवसर पर भारत सिंह, सुदेश, अतुल, सिद्धार्थ, गुरुदयाल सिंह, पवन राठौड़, जसविंदर सिंह, मोनू, अंकुर राठौर, भारती राठौर, प्रतिक, किरण, मंजू राठौर, ईश्वर राठौर, लक्की वर्मा आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद नेपाल सिंह, ठाकुर विक्रम सिंह, प्रशांत पाराशर, हरि राठौर आदि वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
असहाय व्यथित एकल माता की बेटी शिवानी की शिक्षा पुनर्जीवित
जिला चिकित्सालय में ऑटोमेटेड पार्किंग; महिला हिलांस कैंटीन, ब्लड बैंक से डॉक्टर्स, स्टॉफ, जनमन गदगद
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर परमार्थ निकेतन से प्रेम, धर्म और सत्य के पथ पर चलने का आह्वान