- चालक की पीठ में धस्से छुर्रे, जिला अस्पताल से एम्स रेफर
- स्कूटी सवार चालक-परिचालक जा रहे थे रोडवेज वर्कशाॅप
- चालक—परिचालक ने दौड कर चौकी में घुसकर बचाई जानजान
हरिद्वार। परिचालक के साथ स्कूटी पर रोडवेज वर्कशाॅप जा रहे चालक का सोमवार की सुबह चौकी के समीप बाइक सवार दो बदमाशों नेतमंचे से फाॅयर झौंक दिया। स्कूटी सवार चालक व परिचालक अपनी जान बचाने के लिए दौड कर चौकी में जा घुसे। जिन्होंने पुलिस कोघटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। बाइक सवार बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
पुलिस ने तत्काल घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसकी हालत देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। सूचना पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका हैं कि चालक पर बदमाशों ने गोली लूट के इरादे या फिर पुरानी रंजिश के चलते मारी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों कोखंगालने में जुटी है। जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन में हरिद्वार डिपो में चालक पद पर तैनात सोनू उपाध्याय पुत्र महेन्द्र उपाध्याय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कुटेश्वर मुजफ्रफरनगर यूपी हाल मिस्सपुर कनखल हरिद्वार अपने परिचालक प्रदुमन कुमार पुत्रशिवकुमार निवासी मिस्सपुर कनखल को सुबह बस लेकर दिल्ली जाना था। दोनों स्कूटी पर सवार होकर बस लेने के लिए कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रोडवेज वर्कशाॅप जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि स्कूटी परिचाल प्रदुमन चला रहा था। स्कूटी सवार चालक-परिचालक औद्योगिक चौकी के समीप पहुंचे। तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनको ओवर टेक कर रोकने का प्रयास किया। लेकिन स्कूटी सवार
परिचालक ने स्कूटी नहीं रोकी, तभी बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने उनपर तमंचे से फाॅयर झौंक दिया। घायल चालक और परिचालक। स्कूटी छोड कर अपनी जान बचाने के लिए दौड कर चौकी में घुस गये। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया।
पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए बाहर की दौडी तब तक बाइक सवार फरार होने में कामयाब रहे। बताया जा रहा हैं कि बदमाशों ने 12 बोर के तमंचे से फाॅयर किया था, जिसके छर्रे चालक की पीठ में धस्से थे। पुलिस तत्काल घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गयी। जहां पर चिकित्सकों ने चालक की स्थिति को देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घायल चालक व परिचालक से घटना की जानकारी ली। लेकिन
अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि बदमाशों ने चालक व परिचालक पर फाॅयर लूट के इरादे या फिर पुरानी रंजिश के तहत किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि स्कूटी सवार चालक व परिचालक को बाइक
सवार दो बदमाशों ने फाॅयर झौक दिया। बदमाशों ने 12 बोर के तमंचे से फाॅयर किया था। जिसकारण स्कूटी पर पीछे बैठे चालक की पीठ पर छर्रे लगे है। जिसको जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हैं कि घटना लूट के इरादे से की गयी या पिफर पुरानी रंजिश के चलते। पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।
More Stories
सांसद श्री अजय भट्ट ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर मुख्यमंत्री व केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी
भाजपा प्रत्यासी की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में विजय जुलूस का आयोजन किया गया
भारत में नॉर्वेजियन राजदूत, माननीय सुश्री माई-एलिन स्टेनर का परमार्थ निकेतन में आगमन