November 29, 2024

क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान ठेली पर कढ़ी चावल खाते दिखे कांग्रेस नेता हरीश रावत

हरिद्वार। पूर्व सीएम हरीश रावत का इस विधानसभा चुनाव में अजब-गजब अंदाज देखने को मिल रहा है, कभी चाय की दुकान पर चाय बनाते हैं तो कभी चाउमीन बनाते दिख जाते हैं। बीते दिन लालकुआं में हरदा हाट बाजार में जलेबी तलते नजर आए, तो वहीं हरिद्वार में टिक्की सेंकते नजर आए। इस बार हरीश रावत हरिद्वार में ठेली पर कढ़ी चावल खाते दिखाई दिए। वहीं हरीश रावत को ठेले पर कढ़ी चावल खाता देख लोगों की भीड़ लग गई। हरीश रावत का यही अंदाज उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है।

मंगलवार को कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार विधानसभा सीट के आर्यनगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। प्रचार के दौरान रावत का लोगों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। हरीश रावत ने नारसन से लेकर श्यामपुर और फिर हरिद्वार शहर सीट पर घूम-घूमकर कांग्रेस को वोट करने की अपील की। इसी दौरान तहसील के सामने लगे ठेले पर पहुंच गए और कढ़ी चावल खाने लगे।

इस दौरान हरिद्वार सीट से प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी कढ़ी चावल खाते दिखाई दिए। सतपाल ब्रह्मचारी समर्थक ने ठेली वाले को इसके लिए पैसे भी दिए और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। हरीश रावत को सड़क किनारे ठेली पर खड़े होकर कढ़ी चावल खाता देख वहां लोगों का हुजूम लग गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस आ रही है। पूरे जिले में कांग्रेस को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। उन्होंने केंद्र के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा की यह बजट सिर्फ पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए बनाया गया बजट है।

You may have missed