देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज पेश हुए केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, इसे मोदी जी के सपनों के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया। उन्हांेने कहा कि कोरोना के बाद वैश्विक आर्थिक जगत में उत्पन्न हुए अवसरों का दोहन करते हुए यह बजट देश को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा।
उन्होंने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों को नई ऊर्जा देने वाल यह बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी है। यह बजट सुशासन, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस बजट में ढांचागत अवस्थापना विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया जो उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए लाभकर होगा।
More Stories
स्थानान्तरण पर रवाना हुए निरीक्षक अभिसूचना
साइबर अपराध और नशा उन्मूलन के लिए हरिद्वार पुलिस का सतत् प्रयास जारी
मुख्यमंत्री ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइंस इंस्टीट्यूशंस के 24वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया