हरिद्वार। मतदान की तारीख नजदीक आते ही ज्वालापुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व आईएफएस अधिकारी सनातन सोनकर ने अपने चुनाव प्रचार को धार दे दी है। आज अपने पति का चुनाव प्रचार करने के लिए सनातन सोनकर की पत्नी भी चुनाव मैदान में उतर गई हैं उन्होंने आज क्षेत्र में साइकिल चलाकर अपने पति सनातन सोनकर के लिए जनता से वोट मांगे। सनातन सोनकर जहां युवाओं के बीच चर्चा बने हुए है, तो वहीं उनकी पत्नी मधु सोनकर का साइकिल पर चल वोट मांगने का अंदाज मतदाताओं को लुभा रहा है। नामांकन के दिन से ही वे जन-जन के बीच जा कर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर रही है। उन्हें देख सैकड़ो की संख्या में ज्वालापुर के ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाएं भी उनकी इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर भाग ले सपा का परचम लहराने को बेताब नजर आ रही है।
गढ़मीरपुर समेत इन क्षेत्रो मे किया जन संपर्क…
बुधवार को सपा प्रत्यासी सनातन सोनकर ने गढ़मीरपुर में डोर-टू-डोर प्रचार किया। इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अन्य क्षेत्रो में प्रचार कर सनातन सोनकर के पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर सनातन सोनकर ने कहा कि ज्वालापुर के विकास को लेकर वे सदैव प्रयासरत रहे है। अफसर रहने के दौरान भी उन्होंने इस क्षेत्र को लेकर कई कार्य किये थे और आगे भी परिणाम जो भी हो वे सदैव इस क्षेत्र के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए प्रयासरत रहेंगे।
More Stories
मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने राज्य से संबंधित प्रकरण में कैबिनेट सचिव तथा भारत सरकार के विभिन्न सचिवों से भेंट की
मुलजिम फरार फरार प्रकरण में कप्तान का हार्डकोर एक्शन
SSP हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई