हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ आगामी 14 फरवरी को मतदान दिवस की तैयारियों के मद्देनजर खानपुर, लक्सर तथा लण्ढौरा के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिलसिलेवार ढंग से खानपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दल्लावाला, लक्सर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुआंखेड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाढे़कीदाणा, कांवेंट प्राइमरी स्कूल आदि में बनाये गये पोलिंग स्टेशनों में पहुंचे, जहां उन्होंने बूथों में दी जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा की जा रही सभी व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिये।
इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
प्रभु श्री राम मर्यादा, भक्ति, त्याग, और धर्म के पथप्रदर्शक- मुख्यमंत्री
देहरादून में कल से आयोजित चिंतन शिविर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर होगा राष्ट्रीय संवाद
मुख्यमंत्री ने राम नवमी और दुर्गा नवमी पर सपरिवार पूजा – अर्चना की